Kamesh Thakur
रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शालीमार बाजार के पास शुक्रवार की सुबह में एक स्कूल वैन और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गयी है। इस हासदे ेमें स्कूल वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। स्कूल वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। स्थानीय लोगों ने घायल वैन चालक को आनन-फानन में ईलाज के लिए अस्पताल भेजा। हालांकि इस दुर्घटना में एक बच्चे को हल्की चोट आई है।
स्थानीयों लोगोें के अनुसार स्कूल वैन और पुलिस लिखी स्कॉर्पियों के बीच जोड़दार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में स्कूल वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजुद लोगों ने वैन चालक को घायल अवस्था में कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस घटना कि जानकारी धुर्वा थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वैन और स्कॉर्पियों को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले गई।