दिग्गज अभिनेता टीकू तलसानिया को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

Entertainment

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : मशहूर कॉमेडियन और दिग्गज अभिनेता टीकू तलसानिया को दिल का दौरा पड़ा है। उनकाे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल टिकू का इलाज चल रहा है और शुरुआती जानकारी सामने आ रही है कि उसकी हालत गंभीर है। टीकू ने कई कॉमेडी शो और फिल्म सीरियल में काम किया है। टीकू को आखिरी बार 2024 की वीडियो फिल्म ‘विकी-विद्या का वो वाला’ में देखा गया था।

दिग्गज अभिनेता टीकू तलसानिया 70 साल के हैं। उनकी स्थिति पर कोई अपडेट नहीं है। टीकू को हमने ‘सर्कस’, ‘स्पेशल 26’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘हंगामा’, ‘रिश्ते’, ‘देवदास’ जैसी फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा है। टिकू की हालत गंभीर है और उनके प्रशंसकों को उम्मीद है कि इलाज के बाद वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। टीकू तलसानिया के बारे में-टीकू का जन्म 1954 में हुआ था। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1984 में टेलीविजन धारावाहिक ‘ये जो है जिंदगी’ से की थी। बाद में उन्होंने कई धारावाहिकों और फिल्मों में हास्य भूमिकाएँ निभाईं। इसके अलावा उन्होंने गुजराती थिएटर में भी काम किया है। उनकी पत्नी का नाम दीप्ति है और उनके दो बच्चे रोहन और शिखा हैं। इनमें शिखा एक एक्ट्रेस हैं और उन्होंने ‘वेक अप सिड’, ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी फिल्मों में काम किया है। टीकू तलसानिया के हेल्थ अपडेट पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

Spread the love