दिलीप तिर्की ने उपायुक्त से मुलाकात कर पुलिया निर्माण का किया मांग

360° Ek Sandesh Live

Amit Ranjan

सिमडेगा: कांग्रेस इंटक सह केसीसी के प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह से मुलाकात किया। दिलीप ने तीन आवेदन दिए साथ ही उसपर उपायुक्त से चर्चा भी किया। जिसमे दिलीप ने कहा कि केरसई के पहारसाड़ा राजस्वग्राम के डोंगीटोली, रंगाटोली, पहारटोली, मच्छकाटा राजवग्राम के हजारों लोग नदी पर एक पुलिया नही होने के वजह से टापू पर रहते जहां जनजीवन बहुत कठिन है। साथ ही इसी राजस्वग्राम में डीलर देवकरण प्रधान द्वारा 662 कार्ड में प्रत्येक माह लगभग 1200 से 1400 किलोग्राम चावल कटौती करता है। एवं जलसहिया संबंधित मामले को लेकर जिसमे कुलुकेरा के मुखिया द्वारा बिना कारण के जलसहिया सुगिया देवी को निष्कासित कर दिया गया जिसका लगभग वर्षो से वेतन भुगतान बाकी है। जिसके आवेदन पर गांव के 230 लोगों ने हस्ताक्षर किया है। उपायुक्त महोदय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कहा कि पुलिया के लिए विभाग द्वारा सर्वे कराकर DPR बनवाकर ऊपर भेज दिया जाएगा जिससे जल्द अप्रूवल मिल सके। एवं जलसहिया से हुए अन्यय के लिए भी उचित कार्यवाही किया जाएगा साथ ही राशन डीलर पर भी जांच कर सही पाए जाने पर कार्यवाही की जायगी।

Spread the love