दिल्ली में 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में संचालित होगी, प्रदूषण को कम करने में जुटी सरकार : रेखा गुप्ता

NATIONAL

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता की स्थिति के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा ग्रैप-3 लागू

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि वायु गुणवत्ता की स्थिति के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा ग्रैप-3 लागू किया गया है। सरकार प्रदूषण नियंत्रण को लेकर पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में पत्रकारों से कहा कि बुधवार से स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड (आनलाइन और ऑफलाइन) में संचालित होगी। शहर के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में डस्ट मिटिगेशन, वाटर स्प्रिंकलिंग, सफाई और कूड़ा प्रबंधन की सख्त निगरानी की जा रही है। सभी अधिकारियों को नियमित फील्ड निरीक्षण के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए हर स्तर पर ठोस और निरंतर कार्रवाई जारी है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भारी गिरावट के बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तीसरे चरण के प्रतिबंध लागू किए हैं। सीएक्यूएम ने यह निर्णय दिल्ली के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार सुबह खतरनाक 425 (गंभीर) हो जाने के बाद लिया। सीएक्यूएम ने इस तीव्र वृद्धि के लिए प्रतिकूल मौसम की स्थिति को जिम्मेदार ठहराया, जिसमें शांत हवाएं और स्थिर वातावरण शामिल हैं। दिल्ली में ग्रेप 3 प्रतिबंधों में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कारों पर प्रतिबंध, गैर-जरूरी निर्माण और विध्वंस कार्यों पर प्रतिबंध और मध्यम आकार के मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध शामिल हैं। इन प्रतिबंधों में ग्रेड 5 तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में संचालित किया जाएगा।

Spread the love