दिल्ली पब्लिक स्कूल कोशाहा टंडवा में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी स्कूल के प्रधानाध्यापक हुए उपस्थित
टंडवा:दिल्ली पब्लिक स्कूल कोशाहा टंडवा में महिला दिवस के शुभ अवसर पर छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी प्रधानाध्यापक पीके झा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी के शिक्षक संतोष कुमार मंडल उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मौजूद मुख्य अतिथि एवं विद्यालय का संचालक राजकुमार साव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित वा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि पीके झा ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षकाओ को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य का कामना किया।उन्होंने कहा कि महिला जब शिक्षित होती है तो अपने घर परिवार के साथ-साथ राष्ट्र की उन्नति करती है।आगे उन्होंने छात्रों से कहा कि हमेशा अपने से बड़ों को आदर करना चाहिए। इसके पूर्व मुख्य अतिथि के विद्यालय पहुंचने पर बच्चों के द्वारा स्वागतगीत गाकर स्वागत किया गया।साथ ही विद्यालय के संचालक राजकुमार साव के द्वारा मोमेंटो वा सॉल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षकाओ समेत दर्जनों अभिभावक मौजूद थे।