दिल्ली टेस्ट : भारत जीत से 58 रन दूर, वेस्टइंंडीज ने दूसरी पारी में बनाए 390 रन

Sports

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए अब महज 58 रन की जरूरत है। साई सुदर्शन 30 और केएल राहुल 25 रन बनाकर नाबाद हैं। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की थी। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई थी। इससे भारतीय टीम ने 270 रन की बढ़त लेने के बाद वेस्टइंंडीज की टीम को फॉलोऑन खेलने दिया। वेस्टइंंडीज ने फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाए। इससे वेस्टइंडीज की कुल बढ़त 120 रन की हुई और भारत को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य मिला।

यशस्वी जायसवाल ने 8 रन बनाए : इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में भारतीय टीम ने सोमवार को चौथे दिन एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। टीम को पांचवें यानी आखिरी दिन जीत के लिए 58 रन बनाने हैं। साई सुदर्शन 47 गेंदों 30 रन और केएल राहुल 54 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। एक मात्र विकेट सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का गिरा, जिन्होंने 8 रन बनाए। इससे पहले आज सुबह चौथे दिन वेस्टइंडीज की टीम ने दो विकेट पर 173 रन से आगे खेलना शुरू किया। सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। हालांकि, वह शतक लगाने के बाद ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सके और रविन्द्र जडेजा की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू हो गए। कैंपबेल ने 199 गेंद में 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 115 रन की पारी खेली। लंच के बाद शाई होप ने भी अपना शतक पूरा किया, लेकिन वह भी शतक के बाद पवेलियन लौट गए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें चलता किया। होप ने 214 गेंद पर 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। वेस्टइंडीज का 293 के स्कोर पर पांचवां विकेट गिरा। कुलदीप यादव ने तेविन इमलाच को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 12 रन बना सके। फिर 298 के स्कोर पर कुलदीप ने वेस्टइंडीज को लगातार दो झटके दिए। पहले कप्तान रोस्टन चेज को आउट किया, जिन्होंने 40 रन की पारी खेली। इसके बाद खारी पियरे को अपना शिकार बनाया। पियरे खाता भी नहीं खोल सके।

वेस्टइंंडीज ने फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाए : वेस्टइंडीज का 307 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने आठवां विकेट गिराया। बुमराह ने जोमेल वारिकन को क्लीन बोल्ड किया। वारिकन मात्र 3 रन बना सके। मेहमान टीम का नौंवा विकेट एंडरसन फिलिप के रूप में गिरा। फिलिप ने 2 रन बनाए। आखिरी विकेट के लिए भारतीय गेंदबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जेडन सील्स और जस्टिन ग्रीव्स ने 50 रन से ज्यादा की साझेदारी कर डाली। आखिरकार बुमराह ने सील्स को आउट कर पारी का अंत किया। सील्स ने 32 रन और ग्रीव्स ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। इस तरह वेस्टइंंडीज ने फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। रविन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया।

Spread the love