दिल्ली विस चुनाव : आआपा की पहली सूची जारी, 11 में से 6 उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस से आए नेता

Politics

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आआपा) ने गुरुवार को 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में जिन उम्मीदवारों के नाम हैं, उनमें छह ऐसे हैं, जो हाल ही में भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी में होने हैं। चुनाव आयोग की ओर से अभी विधानसभा चुनाव की घोषणा भी नहीं की गई है लेकिन उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए आआपा की राजनीतिक मामलों (पीएसी) की आज बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया।

पिछले चुनाव में आआपा ने 62 सीटों पर दर्ज की थी जीत

केजरीवाल ने पहले ही कहा था कि चुनाव के लिए टिकट काम और जनता की राय तथा उम्मीदवारों की जीत की संभावनाओं के आधार पर वितरित किए जाएंगे। 2020 में हुए पिछले चुनावों में आआपा ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 पर जीत दर्ज की थी। जारी सूची के अनुसार ब्रह्म सिंह तंवर छतरपुर से, अनिल झा किराड़ी से, दीपक सिंगला विश्वासनगर से, सरिता सिंह रोहतास नगर से, बीबी त्यागी लक्ष्मीनगर से, रामसिंह नेताजी बदरपुर से, जुबैर चौधरी सीलमपुर से, वीर सिंह धींगान सीमापुरी से, गौरव शर्मा घोंडा से, मनोज त्यागी करावल नगर से और सोमेश शौकीन मटियाला से आआपा के उम्मीदवार होंगे। गौरतलब है कि उपरोक्त उम्मीदवारों में ब्रह्म सिंह तंवर, अनिल झा और बीबी त्यागी भाजपा से जबकि चौधरी जुबैर अहमद, वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन कांग्रेस से हाल ही में आआपा में शामिल हुए हैं।