Amresh kumar
झुमरी तिलैया : लगातार हो रहे बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से झुमरी तिलैया शहर की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। शहर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घरों में लगे इनवर्टर जवाब दे चुके हैं। मजबूरन कुछ शहर वासी जब इस समस्या को लेकर बिजली विभाग पहुंचे तो वहां उन्हें न तो कार्यपालक अभियंता मिले और ना ही सहायक, कनीय अभियंता मिले। बातचीत के दौरान ऑफिस के स्टाफ से पता चला की संबंधित कोई भी पदाधिकारी कार्यालय में नहीं है, सभी साइ पावर सबस्टेशन गए हैं, जल जमाव के समाधान के लिए। साइ पावर सबस्टेशन पहुंचने पर मुलाकात हुई ठऌकअ के अधिकारी मिश्रा जी से। मिश्रा जी अपने कुछ मजदूरों की मदद से जाम नल की सफाई करवा रहे थे। जल जमाव के विषय को लेकर कोडरमा ब्यूरो प्रमुख अमरेश कुमार ने जब सवाल किया की ठऌकअ की लापरवाही के कारण पूरा शहर अंधकार में है ’ अपने सड़क निर्माण करने के क्रम में जल के निष्कासन की समुचित व्यवस्था नहीं की। मौके पर मौजूद शहरवासी आलोक कुमार, दीपक सिंह, विकास मिश्रा आदि ने पूछा कि यह कार्य दो दिनों पूर्व क्यों नहीं किया गया। जवाब मिला सरकारी कार्य ऐसे ही होता है । हमारे पास मजदूरों की कमी है कहीं से मजदूर उपलब्ध हो जाए तो हम जल्द से जल्द नले की सफाई करवा देंगे ताकि यहां जमा वर्ष का पानी निकल सके। बारिश में दोपहर 12:00 बजे मजदूर का मिलन नामुमकिन होता है ऐसी स्थिति में अमरेश कुमार ने नगर परिषद के अधिकारी अंकित गुप्ता से बात कर सहयोग के रूप में नगर परिषद झुमरी तिलैया के सफाई कर्मियों को उपलब्ध कराने की बात कही तो उन्होंने कहा कि वहां जो पांच मजदूर काम कर रहे हैं उन्हें मैं ही भेजा हूं। ठऌकअ के द्वारा बनाए गए सड़क की मिट्टी भी बारिश के कारण लगातार तेजी से कट रही है और ऐसा लगता है की बहुत जल्द स्थल के पास खड़े बिजली के खंभे एवं ठऌकअ द्वारा बनाई सड़क दोनों जल समाधि ले लेंगे।अब सवाल यह है कि जब मौसम विभाग एवं सरकार के द्वारा पूर्व में ही तीन दिनों की लगातार बारिश की सूचना जारी की जा चुकी है। ऐसी स्थिति में बिजली विभाग एवं ठऌ’अ को बारिश के पूर्व हीं नए नाली का निर्माण एवं नालों की सफाई कर देनी चाहिए थी, ताकि बारिश के बाद साइ पावर सबस्टेशन में जल जमाव न हो एवं विद्युत आपूर्ति ना रुके।