दिपावली के स्कूल में छुट्टी के दौरान चोरों ने की चोरी

360° Crime Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में दिपावली के दौरान जब स्कूल में छुट्टी थी। तब चोरों ने स्कूल में लगे ताले को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरों ने स्कूल में भोजन बनाने का सारा सामान उड़ा ले गये।
इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एस तिग्गा ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। दर्ज प्राथमिकी में बताया कि स्कूल में 13 से 15 नवंबर तक दीपावली का अवकाश था। 16 नवंबर को जब स्कूल खुला तो जानकारी मिली कि स्कूल से मध्याह्न भोजन बनाने के लिए रखा गया दो सिलिडेंर, एक गैस चुल्हा, 50 किलो चावल, तीन पीस डेग, एक बड़ा गमला, दो छोटा डेंग व अन्य खाद्यान्न सामग्री गायब हैं। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस ढुंड़ रही हैं।

Spread the love