दुमका से इस महानगर के लिए जल्द शुरु होगी सीधी रेल सेवा, जानें

States

झारखंड की उपराजधानी दुमका जिला से रेल की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, अब दुमका से दिल्ली तक का सफर करना और भी आसान हो जाएगा. बता दें दुमका से नई दिल्ली तक की सीधी रेल सेवा जल्द ही शुरु की जाएगी. इसके अलावा दुमका स्टेशन से नई ट्रेनों की संख्या बढ़ाने को लेकर रेल बोर्ड ने कवायद शुरू कर दी है।

रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को सांसद सुनील सोरेन के साथ आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम ने दुमका रेलवे स्टेशन के विकास और नई दिल्ली सहित अन्य नई ट्रेन सेवा शुरु करने को लेकर बैठक की. बैठक में दुमका रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के साथ ही प्रस्तावित नई ट्रेनों के परिचालन को लेकर यहां आधारभूत संरचना के विकास पर जोर दिया गया। बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में डीआएम परमानंद शर्मा ने बताया कि- दुमका स्टेशन का कायाकल्प होगा.वहीं दुमका से नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए सांसद सुनील सोरेन ने कई सुझाव और आवश्यक निर्देश दिए हैं.

बता दें इस मामले को लोकर आसनसोल डिवीजन की ओर से दुमका रेलवे स्टेशन के विकास से संबंधित प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे दुमका वासियों को शीघ्र ही बेहतर रेल सुविधा मिलेगी.