दिशोम गुरु के पार्थिव शरीर को एक झलक पाने के लिए जगह-जगह उमड़ी भीड़

360° Ek Sandesh Live

Gulam.a Mustfa

मेसरा : बीआईटी मेसरा इलाके में दिशोम गुरू शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार को रांची से नेमरा जाने के क्रम में जगह-जगह,हर पड़ाव पर दिशोम गुरु को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसी कड़ी में रिंग रोड नेवरी गोलंबर चौक,विकास चौक,बीआईटी चौक,बूटी मोड़ व ओरमांझी ब्लॉक चौक में सुबह से ही ग्रामीण स्व दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को एक झलक पाने के लिए बिना खाए पिए सड़क पर टकटकी लगाए बैठे थे। उन्हें न भूख की चिंता थी और न ही प्यास की,सबकी आँखें नम थी। हर चेहरा नम और दिल उदास था। जैसे ही उक्त स्थानों पर स्व सोरेन की पार्थिव शरीर पहुंची “वीर शिबू सोरेन अमर रहे” के नारों से पुरा माहौल गुंजामय हो गया। लोगों की भीड़ अपने हाथों में पुष्प लिए श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने पुष्प अर्पित और पुष्प वर्षा कर अपने नेता को अंतिम सलामी दी। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व प्रमुख प्रेमचंद महतो,जिप सदस्य संजय कुमार महतो, कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा,झामुमो कांके प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी, डॉ बिरसा उरांव,क्षेत्रीय सरना समिति प्रदेश अध्यक्ष बच्चन उरांव,नेवरी मुखिया साधो उरांव,पूर्व मुखिया शांति कुमारी मुंडा,बनमाली मंडल, मोहम्मद चांद,खुर्शीद आलम, हनीफ अंसारी,अशोक महतो, संदीप पाहन,मजहर अंसारी, झब्बुलाल महतो,लालेश्वर महतो,विशाल सिंह मौजूद थे।