173 चिकित्सा पदाधिकारी और 297 आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण

States

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अपने संबोधन में कहा कि आज रिम्स ऑडिटोरियम के इस सभागार में नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के कंधों पर राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. आज से आप सभी लोग सरकार के अभिन्न अंग के रूप में कार्य करते हुए राज्य में स्वास्थ्य सेवा को और मजबूती प्रदान करेंगे. ग्रामीण क्षेत्र की जनता हो या शहरी क्षेत्र की जनता उनके स्वास्थ्य की रक्षा का जिम्मा अब आपके हाथों पर है. यह आप सभी जानते हैं कि राज्य के सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य की क्या स्थिति है, हो सकता है कि कर्तव्य निर्वहन के दौरान आपके सामने हर दिन हर वक्त कई चुनौतियां आएंगी. इन चुनौतियों का सामना आप कैसे करेंगे यह आप पर निर्भर करेगा.

रिम्स ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अपने संबोधन में कहीं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों पर विश्वास जताते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आप सभी लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा, लग्न एवं पूरी इमानदारी पूर्वक करेंगे.आप की पोस्टिंग जहां भी होगी वहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इस हेतु आप सभी लोग सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे.

गरीब-गुरबा लोगों के स्वास्थ्य रक्षा की जिम्मेदारी आपके कंधों पर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा कि आज से सरकार आपकी जिम्मेदारी ले रही है और आज से ही इस राज्य के गरीब-गुरबा लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा की जिम्मेदारी आपको लेनी है.  जिस प्रकार आज के इस तकनीकी युग में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं उसी प्रकार स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां भी बढ़ रही हैं. चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र के साथ-साथ, रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) परिसर में नवनिर्मित अकादमी भवन का उद्घाटन एवं कार्डियोलॉजी एवं रेडियोलॉजी विभाग के चार महत्वपूर्ण मशीनों का लोकार्पण भी किया गया है. इन आधुनिक तकनीकों से लैस मशीनों के अधिष्ठापन से यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा सकेगा.  स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने-अपने स्तर पर कई संस्थाएं कार्य कर रही हैं, लेकिन झारखंड की बात करें तो यहां 70 से 80% लोग ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं और इन ग्रामीण लोगों को आज भी सरकारी व्यवस्थाओं पर विश्वास है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा दे सकें इस निमित्त हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.

गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना लक्ष्य

हमारी सरकार कल्याणकारी सोच के साथ सभी वर्ग-समुदाय के लोगों को समान नजर से देखने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है. हम रिम्स परिसर के अलग-अलग विभागों में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मशीनें लगा रहे हैं ताकि जरूरतमंद मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा दे सके.  वैसे सुदूर क्षेत्र जहां के ग्रामीणों को रिम्स पहुंचने में समय लगता है अथवा वे रिम्स नहीं पहुंच पाते हैं उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी अब आप सभी नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों के कंधों पर है. आने वाले समय में भी स्वास्थ्य क्षेत्र में कई और महत्वपूर्ण कड़ियां जुड़ेंगी. आज तो बस शुरुआत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले भी हमारी सरकार ने बड़ी संख्या में आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया था और आज भी बड़ी संख्या में नियुक्तियां दी जा रही हैं. आने वाले समय में भी बड़ी संख्या में चिकित्सकों, नर्सों सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि संकल्प के साथ कार्य करते हुए हम सभी लोग मिलकर इस राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की सोच को साकार करेंगे.

स्वस्थ झारखंड समृद्ध झारखंड के सपने को साकार करेंगे

इस मौके पर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हो रहे हैं.  मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने कोविड-19 के समय धैर्य पूर्वक बिना डरे-सहमे ऐतिहासिक कार्य कर झारखंड में लोगों की जान बचाने का कार्य कर दिखाया है.  आज राज्य सरकार की ओर से 173 चिकित्सा पदाधिकारी एवं 297 आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र मिला है. लोग चिकित्सकों को भगवान का दूसरा रूप मानते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड निरंतर समृद्धि की ओर आगे बढ़ रहा है. आगे भी बेहतर कार्य करते हुए हमारी सरकार स्वस्थ झारखंड और समृद्ध झारखंड के सपने को साकार करेगी.

एनीमिया मिटाने के संकल्प के साथ एनीमिया किट का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री  बन्ना गुप्ता सहित अन्य अतिथीयों  ने राज्य से एनीमिया मिटाने के संकल्प के साथ एनीमिया किट का लोकार्पण किया. मौके पर नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने रिम्स में नवनिर्मित ACADEMIC BHAWAN का उद्घाटन एवं BI-PLANE CATHLAB FOR CARDIOLOGY DEPARTMENT, SINGLE-PLANE CATHLAB FOR CARDIOLOGY DEPARTMENT, 4D ECHO FOR CARDIOLOGY तथा 128 SLICE CT FOR RADIOLOGY का भी लोकार्पण किया.

मौके पर ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर विधायक  समरी लाल, विकास आयुक्त-सह- अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग  अरुण कुमार सिंह, प्रधान सचिव मुख्यमंत्री  वंदना डाडेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, रिम्स निदेशक  कामेश्वर प्रसाद, निदेशक आयुष फजलुस शमी सहित अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

 

Spread the love