डिवाइडर से टकराकर पलट गई टाइल्स लदा ट्रक

360° Crime Ek Sandesh Live Road Accident

Mustafa Ansari

Ranchi : बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत रांची-हजारीबाग की मुख्य सड़क मार्ग पर ग्राम गेतलातू स्थित बीएसएनएल ऑफिस (जुमार पुल) के पास शनिवार की अहले सुबह एक टाइल्स लदा बारह चक्का लिलन ट्रक डिवाइडर से टकरा गई। जिसके कारण ट्रक का चारों चक्का ट्रक की चेचिस से टूट कर अलग हो गया। तेल का टंकी सड़क के दूसरी ओर फेंका गया। साथ ही ट्रक कुछ दूर आगे जाकर पलट गई। यह ट्रक मुसैला गया बिहार निवासी पप्पू सिंह,पिता युगल किशोर सिंह (जेएच 05 बीएफ 2441) की बताई जाती है। बताया जाता है कि अवैध रूप से चल रहे बस स्टैंड के कारण और डिवाइडर में रेडियम लाइट नहीं रहने के कारण ट्रक चालक ने सीधे डिवाइडर में चढ़ा दिया। बीआईटी पुलिस सूचना मिलते ही सड़क जाम हटवाया,क्योंकि सड़क पर टाइल्स बिखर गया था। ग्रामीणोँ के अनुसार रांची-हजारीबाग सड़क में इस तरह के सड़क हादसे पहले भी हो चुके हैं। जिनमें कई लोगों की जानें गई हैं। इन हादसों से बचने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना और वाहनों की नियमित जांच करना आवश्यक है।

Spread the love