दिवाली पर सनी देओल का बड़ा सरप्राइज, अनाउंस की नई फिल्म ‘गबरू’

Entertainment

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। पिछली बार वह फिल्म ‘जाट’ में नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था और जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। अब सनी देओल के पास फिल्मों की लंबी लाइनअप है, एक ओर वह ‘बॉर्डर 2’ से जोरदार वापसी करने वाले हैं, वहीं दिवाली और अपने जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘गबरू’ की घोषणा कर दी है।

‘गबरू’ सिनेमाघरों में 13 मार्च 2026 को रिलीज होगी : सनी ने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “ताकत वो नहीं है, जो आप दिखाते हैं, ताकत वो है जो आप करते हैं। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया। यहां आप सबके लिए कुछ है, जिसका आप इंतजार कर रहे थे। ‘गबरू’ सिनेमाघरों में 13 मार्च 2026 को रिलीज होगी। ये साहस, विवेक और करुणा की कहानी है, मेरे दिल से… दुनिया के लिए।” सनी का यह पोस्ट सामने आते ही उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

सनी देओल ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग में व्यस्त : वर्तमान में सनी देओल ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा नजर आएंगी। इसके अलावा, उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ भी रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन जैसे सितारे शामिल हैं। सनी के साथ अनिल शर्मा भी एक बार फिर जुड़ने वाले हैं, दोनों न सिर्फ ‘गदर 3’, बल्कि एक नई एक्शन फिल्म ‘कोल किंग’ पर भी काम कर रहे हैं। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी सनी की एक आगामी फिल्म रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ अभिनेता अक्षय खन्ना नजर आएंगे।

Spread the love