दिवंगत मंजीत यादव के परिजनों से अंबा प्रसाद ने की मुलाकात

360° Ek Sandesh Live

बड़कागांव : हजारीबाग खिरगांव सिरका निवासी हजारीबाग चैत्र रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व जिला पार्षद सुनीता देवी के पति स्वर्गीय मंजीत यादव की विगत दिनों हत्या कर दी गई थी।शनिवार को बड़कागांव विधायक सह महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने दिवंगत रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मंजीत यादव के निवास स्थल पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की एवं सांत्वना दिया।अंबा प्रसाद ने पुलिस प्रशासन से हत्यारों की जल्द पहचान करके कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही है।अंबा प्रसाद ने कहा कि प्रखर हिंदुवादी व रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मंजीत यादव सदैव धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे, हजारीबाग की रामनवमी को भव्य रूप प्रदान करने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है। दिनदहाड़े इस प्रकार की घटना होना काफी निंदनीय है।पुलिस प्रशासन को इस पर गंभीर होने की आवश्यकता है।

Spread the love