दिव्यांग लोगों के बीच जरूरत के सामानों का किया गया वितरण

Health States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: लायंस क्लब हज़ारीबाग़ द्वारा भगवान महावीर  विकलांग सहायता समिति और दिव्यज्योति ट्रस्ट के सहयोग से दिव्यांगो के मध्य कृत्रिम पैर, श्रवण यंत्र, बैसाखी और दृष्टिहीनों हेतु छड़ी का वितरण किया गया। क्लब द्वारा क़रीब 150 लोगो का चेकअप पूर्व में किया गया था और उनकी दिव्यांगता का समाधान, क्लब के सदस्यों द्वारा वितरित किया गया। लायंस क्लब हज़ारीबाग़ पिछले 4 वर्षों से दिव्यांगों की सेवा हेतु तत्पर है। लायन सुधा वर्मा, अध्यक्ष लायंस क्लब हज़ारीबाग़ ने बताया की महावीर समिति और क्लब के सहयोग से 120 लोगो के मध्य बैसाखी , व्हीलचेयर, कृत्रिम पाँव, दृष्टिहीनों हेतु छड़ी और बधिरों के लिए सुनने की मशीन वितरित किया। उक्त आयोजन में सचिव लायन पूजा श्रीवास्तव और वाईस प्रेसिडेंट लायन अशोक ताँबी का विशेष सहयोग रहा। क्लब के अन्य सदस्य ला दीपक पसरीचा,ला डॉ आनंद शर्मा, ला अन्नू अग्रवाल, ला रौनक़, ला शैलेंद्र कुमार, ला मनोज श्रीवास्तव, ला रवि श्रीवास्तव, ला गुरमीत कालरा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित स्टेशन क्लब में किया गया था।

Spread the love