अजय राज,
प्रतापपुर (चतरा): प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय प्रतापपुर में मंगलवार को आयोजित दिव्यांगता शिविर के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना में स्कूल के एक कमरे में रखे , बैट्री-इनवर्टर, स्टेबलाइजर, वायरिंग एवं हारमोनियम सहित कई उपकरण जलकर राख हो गए।इस बारे में सहायक अध्यापक मिथलेश कुमार सोनू ने बताया कि स्कूल में दिव्यांग बच्चों की जांच डॉक्टरों के द्वारा की जा रही थी तथा जांच के बाद उन्हें दिव्यांगता से संबंधित उपकरण दिए जा रहे थे तभी शिविर के अंतिम चरण में अचानक एक कमरे से तार जलने आदि का भीषण दुर्गंध आने लगा तथा जब दरवाजा खोला गया तो कमरे से भयंकर धुएं का गुबार और आग की लपटें निकल रही थी इसके बाद स्कूल में रखे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की गई परंतु वह यंत्र नाकाम रहा उसके बाद तत्काल थाने को सूचित किया गया और फिर थाना एवं ब्लॉक कार्यालय से अग्निशमन लाकर आग पर काबू पाया जा सका।। उन्होंने बताया कि इस शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग में लगभग लाख रुपए का सामान जल कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। आग लगते ही शिविर में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान प्रखंड भर के स्कूलों से आए दिव्यांग बच्चे व उनके गार्जियन, स्कूल के सचिव भयभीत हो गए। हालात गंभीर होते देख स्कूल के सहायक शिक्षक मिथलेश कुमार सोनू और विजय कुमार ने तुरंत अपनी सूझबूझ दिखाई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं स्कूल में लगे अग्निशमन यंत्र हाथी के दांत साबित हुए और इमरजेंसी की स्थिति में फेल साबित हुए। तब तत्काल प्रतापपुर थाना और ब्लॉक कार्यालय से लाए गए अग्नि शमन यंत्र की मदद से आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका।