दक्षिण पूर्व रेलवे ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय, गार्डनरीच में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा रेलवे सुरक्षा बलए सिविल डिफेंसए सेंट जॉन एम्बुलेंस एवं दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत औपचारिक परेड की सलामी ली। हाल के समय में दक्षिण पूर्व रेलवे की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि श्ब्लू चिप रेलवे के नाम से लोकप्रिय दक्षिण पूर्व रेलवे भारतीय रेल के शीर्ष तीन सर्वाधिक माल लदान वाले जोनों में शामिल है। अप्रैल से दिसंबर 2025 की अवधि के दौरानए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 153 मिलियन टन माल लदान की सराहनीय उपलब्धि हासिल की है तथा इस अवधि में माल राजस्व 13,432 करोड़ रुपये रहा है। महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि परिचालन क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से इस वर्ष अब तक 55 किलोमीटर दोहरीकरण तीसरी लाइन का कार्य पूरा किया जा चुका है।

महाप्रबंधक ने कहा कि यात्रियों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने के दृष्टिकोण से अब तक विभिन्न स्टेशनों पर 80 लिफ्ट एवं 43 एस्केलेटर चालू किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 15 प्लेटफार्मों की ऊंचाई बढ़ाई गई है, 35 प्लेटफार्मों की लंबाई बढ़ाई गई है तथा 42 स्टेशनों पर 212 बे प्लेटफार्म शेल्टर उपलब्ध कराए गए हैं। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 1104 विशेष ट्रेनें चलाई गईं। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और लेवल क्रॉसिंग मुक्त रेलवे के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में दक्षिण पूर्व रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष में 9 रोड ओवर ब्रिज एवं 18 सबवे का निर्माण कार्य पूरा किया है। इसके अलावा दिसंबर 2025 तक 16 लेवल क्रॉसिंग समाप्त की जा चुकी हैं। वर्तमान में कई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के 72 स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किए जा रहे हैं। जॉयचांडीपहाड़ और गोविंदपुर रोड स्टेशनों का उद्घाटन पहले ही किया जा चुका है। एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर 124 स्टॉल एवं 45 ट्रॉलियां चालू की गई हैं। आरपीएफ के विशेष प्रयासों का उल्लेख करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के आरपीएफ कर्मियों ने अपने जीवन को जोखिम में डालते हुए 16 पुरुष एवं 14 महिला यात्रियों के अनमोल जीवन की रक्षा की। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर देशभक्ति विषय पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय की सांस्कृतिक टीम तथा दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह खड़गपुरए आद्रा, चक्रधरपुर एवं रांची स्थित मंडलीय कार्यालयों में भी आयोजित किया गया।

Spread the love