हजारीबाग : शहर के शिवपुरी वार्ड 22 स्थित दक्षिणी शिवपुरी स्थित दक्षिणेश्वरी महाकाली दस महाविद्या शक्तिपीठ (काली मंदिर ) में मां काली की पूजा धूमधाम से की गई ’ इस दौरान मंदिर परिसर के साथ साथ मंदिर तक आने वाली सभी मुख्य सड़कों को विद्युत सज्जा से सुसज्जित किया गया ’ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से मां काली की आराधना की गई पूजा अनुष्ठान में बतौर मुख्य यजमान प्रशांत कुमार प्रधान एवं यजमान डॉ प्रभात कुमार प्रधान शिवम प्रधान , गोलू समेत अन्य लोग शामिल रहे ’ वहीं बतौर पुजारी आचार्य जगदीश दास और शिवम पांडे शामिल रहे ’ महाकाली पूजा के उपरांत महाप्रसाद का वितरण हुआ वहीं हवन के बाद खिचड़ी और भोग प्रसाद का वितरण हुआ ’ खिचड़ी भोग प्रसाद पाने के लिए शिवपुरी मुहल्ले के हजारों महिला पुरुष सहित शहर के अन्य क्षेत्रों से गणमान्य लोग आए जिन्होंने मां काली के दर्शनोपरांत भोग का प्रसाद पाया ’ काली पूजा को लेकर मुख्य यजमान प्रशांत कुमार प्रधान ने कहा कि मां काली की पूजा अर्चना से मन को शांति मिलती है काली पूजा के दिन शिवपुरी के लोग एक साथ मां काली की पूजा धूम धाम से करते हैं और शिवपुरी सहित हजारीबाग के सुख और समृद्धि की कामना करते हैं आगे उन्होंने कहा कि मां काली की असीम अनुकंपा से ही इतना भव्य मां काली मंदिर का मंदिर बन सका जहां मां काली के साथ साथ दस महाविद्या, शिवपरिवार, रामदरबार, पंचमुखी हनुमान , बटुक भैरव, मां दुर्गा, नवग्रह समेत दर्जनों देवी देवता विराजमान हैं ’ काली पूजा के भव्य आयोजन पर काली पूजा समिति अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार प्रधान ने कहा कि मां के मंदिर में होने वाला हर पूजा-अनुष्ठान एक उत्सव का रूप ले लेता है समस्त शिवपुरी के लोग अपनी सहभागिता निभाते हैं और एक वृहद परिवार के रूप में हम सभी शिवपुरीवासी भाग लेते हैं ’ मां काली के आशीर्वाद और मुहल्ले वासियों के सहयोग हर आयोजन सफल होता है ’ शिवपुरी में प्रत्येक वर्ष की भांति हर्षोल्लास के साथ दीपों का त्यौहार दीपावली मनाई गई लोग एक दूसरे से दीपावली की शुभकामना देते हुए मिठाई खिलाते दिखे ’ काली पूजा के सफल आयोजन में काली पूजा समिति के संरक्षक डॉ (प्रो) प्रदीप कुमार प्रधान, निशांत कुमार प्रधान , सुधा कुमारी, सोनम प्रिया,मिताली रश्मि , गोल्डी, गोलू सहित शिवपुरी मुहल्ले के सैकडो महिला पुरुष शामिल थे ’
