दलित महिलाओं को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर  की अश्लील हरकत, दो युवकों पर गंभीर आरोप

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

विष्णुगढ़ (हजारीबाग): विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अलपीटो गांव की एक महिला ने दो युवकों पर छेड़छाड़, दुष्कर्म के प्रयास, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता ने विष्णुगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 13 अप्रैल 2025 की रात करीब 10:30 बजे वह अपने बच्चों और देवर लखन रविदास के साथ चौथा गांव में आयोजित रामराज मेला देखने गई थी। मेले में झूले के पास खड़े रहने के दौरान उपरैली बोदरा गांव के मिथिलेश यादव और चौथा गांव के अर्जुन यादव ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब पीड़िता ने विरोध किया और शोर मचाया, तो उनके देवर लखन रविदास ने बचाने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने उसके देवर के साथ भी मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। पीड़िता के अनुसार, जब वे लोग डर के मारे घर लौटने लगे, तो रास्ते में नहर के पास दोनों युवकों ने पुनः उन पर हमला कर दिया। महिला ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया और आपत्तिजनक हरकतें कीं। इस दौरान उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपमानित किया और कहा कि “दलित महिलाएं उनकी भूख मिटाने के लिए ही होती हैं। पीड़िता ने बताया कि जब उसने खुद को असहाय महसूस करते हुए जोर-जोर से शोर मचाया, तो मेले से आ-जा रहे लोगों ने दौड़कर उसकी जान बचाई। लोगों को आता देख आरोपी भाग निकले। इस संबंध में पीड़िता ने कल हुए जन शिकायत कोषांग, हजारीबाग में शिकायत दर्ज कराई, जिसकी प्राप्ति रसीद क्रमांक 5 है। साथ ही उसने विष्णुगढ़ थाना प्रभारी से मांग की है कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। विष्णुगढ़ थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया है कि जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। मामले में एसआई सागेन मुर्मू को कर्णकित पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।