Eksandeshlive Desk
चंडीगढ़ : पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन रविवार को 55वें दिन भी जारी रहा। उनके समर्थन में पांच दिनों से अनशन पर बैठे 121 किसानों ने रविवार को अनशन समाप्त कर दिया। पंजाब व हरियाणा के यह किसान खुले आसमान के नीचे अनशन पर बैठे थे। इसके चलते करीब दो दर्जन किसानों की तबीयत बिगड़ गई व खून की उल्टियां आना शुरू हो गईं। डल्लेवाल व अन्य किसान नेताओं की अपील पर 121 किसानों ने रविवार दोपहर अनशन समाप्त कर दिया और उपचार करवाने के लिए राजी हो गए।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने रविवार को मोर्चे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसानों के साथ एमएसपी व अन्य मुद्दों पर, जहां बात 18 फरवरी 2024 को समाप्त हुई थी अब केंद्र सरकार बिना किसी शर्त के वहीं से बातचीत शुरू करने के लिए तैयार हो गई है। उन्होंने कहा कि किसान संगठन चाहते थे कि यह बैठक दिल्ली में की जाए। केंद्र की टीम ने कहा कि पहले दौर की बैठक चंडीगढ़ में होगी, उसके बाद अगली बैठक दिल्ली में की जाएगी। इस बैठक में जगजीत सिंह डल्लेवाल भी मौजूद रहेंगे। हरियाणा पुलिस के हिसार जिले के किसानों को भेजे गए नोटिसों पर अभिमन्यु कोहाड़ ने सभी किसानों से अपील की कि वह किसी भी जांच में शामिल न हों। उनके विरूद्ध दर्ज किए गए केसों को खारिज करवाया जाएगा।
किसान नेता काका सिंह ने कहा कि 14 फरवरी को केंद्र के साथ बैठक होगी। उससे पहले 13 फरवरी को धरने को एक साल पूरा हो जाएगा। यह धरने खनौरी, रतनपुरा व शंभू बाॅर्डर पर लगातार चल रही हैं। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के साथ 13 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने का ऐलान जल्द करने की बात कही। इस आंदोलन के दौरान 21 फरवरी को युवा किसान शुभकरण की मौत हुई थी। उसका एक साल पूरा होने पर रैली का आयोजन खनौरी में होगा या पंजाब के बठिंडा जिला स्थित शुभकरण के गांव में हाेगा, इसके बारे में भी जल्द फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च का कार्यक्रम तय हो चुका है। इसे कामयाब बनाने के लिए लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।