दम है तो रोजा, सुन्नत, हज पर बोलकर दिखाएं ममता बनर्जी : केंद्रीय राज्य मंत्री बघेल

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

उदयपुर : केंद्रीय पशुपालन व डेयरी राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मृत्युकुंभ के बयान पर पलटवार किया है। उन्हाेंने कहा कि दम है तो वे रोजे, सुन्नत, नमाज, कलमा, हज पर बोल कर दिखाएं। उन पर शक जाहिर करके देखें। उनका यह बयान सिर्फ मुस्लिम वोटों के तुष्टीकरण की नीति के तहत दिया गया है।

उदयपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ममता के बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बघेल ने कहा कि सनातन ऐसा सहज धर्म है कि कोई भी आकर कुछ भी बोल जाता है। बघेल ने कहा कि ममता बनर्जी बोल रही हैं कि 100 लोगों की बारात आ जाती है तो हमारे हाथ-पांव फूल जाते हैं। महाकुंभ में 53 करोड़ लोगों का प्रबंधन किया गया। उन्हाेंने कहा कि न तो घाटों को बढ़ाया जा सकता है न ही नदियों को शहर के पास लाया जा सकता है। सीमित संसाधनों में ही सारा कार्य करना होता है। जो दुर्घटना हुई उसका दुःख है, इसके लिए जांच आयोग बना दिया गया है। उनकी रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी। ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सनातन लिबरल है, इसलिए कोई भी कुछ भी कह देता है। बघेल ने अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे भी रोज सनातन के खिलाफ कुछ न कुछ कहते रहते हैं।

Spread the love