Eksandesh Desk
सिमडेगा: सिमडेगा के केरसई थाना क्षेत्र के कंजोबा डीपाटोली टर्निग के पास आज दोपहर दो बाइक में आमने सामने से जोरदार टक्कर हुई। जिसमे दो युवक की मौत हो गई और एक की स्थिति नाजुक है।
जानकारी के अनुसार कंजोबा निवासी अनीश केरकेट्टा और अभिषेक एक बाइक पर किनकेल की तरफ आ रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से बाइक पर भंडार टोली निवासी अजय केरकेट्टा तेज गति से आते हुए डीपाटोली टर्निग के पास ले पास उनसे टकरा गया। घटना में अभिषेक टेटे की मौके पर हीं मौत हो गई। जबकि अनीश केरकेट्टा और अजय केरकेट्टा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर कर मौके से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। इधर सदर अस्पताल में इलाज के दौरा अजय केरकेट्टा की भी मौत हो गई। जबकि अनीश की स्थिति नाजुक बनी हुई है।