Mustafa Ansari
Ranchi : मतदाताओं की परेशानियों को दूर करने को लेकर बुधवार को बूटी स्थित बड़गाईं अंचल सभागार में दो दिवसीय बीएलओ प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। उक्त प्रशिक्षण शिविर में कांके विधान सभा क्षेत्र के बूथ नंबर 334 से लेकर 482 बूथ के कुल 148 बूथों के बीएलओ शामिल हुए। प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक बड़गाईं अंचल अधिकारी शिवशंकर पांडेय ने बताया कि बूथ से संबंधित भौगोलिक क्षेत्र में पड़ने वाले मतदाताओं का नाम उसी क्षेत्र में हो। उन्होंने बताया कि बहुत सारे मतदाताओं का नाम दूसरे बूथ वाले क्षेत्र में चले जाते हैं,इसी त्रुटि को हर हाल में ठीक करना है। ताकि मतदाता मतदान के समय इधर उधर भटके नहीं।
उन्होंने यह भी बताया कि एक बूथ में अधिकतम 1400 मतदाता होने चाहिए,साथ ही एक बूथ से दूसरे बूथ की दूरी दो किलोमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इनके अलावे निर्वाचन सहायक राजकमल सिंह,दीपक कुमार वर्मा ने भी फॉर्म भरने व नजरी नक्शा बनाने का तरीका बताए। प्रशिक्षण शिविर में पर्यवेक्षक श्यामदेव प्रसाद सिंह,रंजित उपाध्याय,सुभाष मिश्रा, सैय्यद असरार अहमद,बीएलओ सुनीता देवी,रेहाना बानो,रेखा देवी,साधना देवी, मानती देवी,निशा टोप्पो,सुमन देवी, सुमित्रा नाग,शबाना खातून,नूरेशा खातून,जगरानी कछप,गुड्डी कुजूर, सोनम कुमारी,तारा तिर्की,प्रमिला कुजूर, उर्मिला कुमारी,शहनाज परवीन,रीता कच्छप,राजकुमार साहू,तारामणि कुजूर, सुमन देवी,संगीता कुजूर,साबित कछप, सुमित्रा गाड़ी,सोनामनी मिंज,ज्योति टोप्पो,अर्चना मिंज,सुनीता पिंकी मुंडा मौजूद थे।