दो दिवसीय डीएवी नेशनल गेम्स ऐंड स्पोर्ट्स का डीएवी रजरप्पा में हुआ शुभारंभ

Sports

Eksandeshlive Desk
रजरप्पा : डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट में दो दिवसीय क्लस्टर लेवल (7और 8 दिसंबर 2023) डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स-2023, क्लस्टर-IV की मेजबानी की. दो दिवसीय गेम्स ऐंड स्पोर्ट्स में ताइक्वांडो, वुशु, कुश्ती, टेबल टेनिस, खो–खो, क्रिकेट, वॉलीबॉल टूर्नामेंट 7 दिसंबर, 2023 को शुरू हुआ। आयोजित खेल कूद समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि राजीव रंजन झा प्राचार्य डीएवी बचरा ने खेल ध्वज फहराकर किया। डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य बीपी राय ने पुष्प गुच्छ से तथा बच्चों ने स्वागत गीत से मुख्य अतिथि का स्वागत व अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की सलाह देते हुए शुभकामनाएँ देकर प्रोत्साहित किया। बच्चों ने डीएवी गान के साथ खेल भावना से खेलने का संकल्प लिया। पहले दिन 7 दिसंबर को खराब मौसम के कारण तायक्वोंडो, वुशू और कुश्ती आदि खेल विलंब से आरंभ हुए लेकिन समय पर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया।