Eksandeshlive Desk
रजरप्पा : 7 और 8 दिसंबर 2023 को आयोजित दो दिवसीय डीएवी नेशनल गेम्स एंड स्पोर्ट्स 2023 के अंतर्गत, क्लस्टर लेवल टूर्नामेंट, क्लस्टर 4 का समापन डीएवी रजरप्पा में हुआ। इस खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भिन्न- भिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पीएन यादव महाप्रबंधक सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र ने विजेता व उपविजेता टीम और खिलाड़ियों को मेडल्स एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व रजरप्पा प्राचार्य ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डीएवी बचरा के प्राचार्य आरआर झा ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में उत्तम स्वास्थ्य के लिए व्यायाम एवं खेलकूद का बहुत बड़ा महत्व है। वर्तमान समय में तो खेलकूद आदि का और भी महत्व बढ़ गया है। खेलकूद व्यक्ति को पैसा के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान सम्मान दिलाता है। इससे व्यक्ति की विशिष्ट पहचान बनती है। डीएवी प्राचार्य ने अलग-अलग स्कूलों से आए प्राचार्यो, टीम मैनेजर, खेल शिक्षक एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से खेलकूद का आयोजन सफल हुआ।