दो दिवसीय कार्यशाला के लिए चतरा जिले से मुखिया कंचन कुमारी का चयन

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा):
नई दिल्ली में आयोजित निर्वाचित प्रतिनिधियों की दो दिवसीय कार्यशाला के लिए चतरा जिले से मुखिया कंचन कुमारी पति जितेंद्र सार्थक का चयन हुआ है। बताते चलें कि नई दिल्ली में 4 से 5 मार्च तक दो दिवसीय निर्वाचन प्रतिनिधियों का कार्यशाला होना है।इस कार्यशाला के लिए चतरा जिले से एक मात्रा महिला निर्वाचन प्रतिनिधि के रूप में प्रतापपुर प्रखंड के चन्द्रीगोबिन्दपुर पंचायत की मुखिया कंचन कुमारी पति जितेन्द्र सार्थक का चयन किया गया है। यह चयन सहायक संचालन पंचायती राज निदेशालय रांची, झारखंड के द्वारा किया गया है। दो दिवसीय कार्यशाला के लिए मुखिया कंचन कुमारी पति जितेन्द्र सार्थक शनिवार को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।मुखिया कंचन देवी को यह सम्मान व उपलब्धि उनके द्वारा पंचायत में किये जाने वाली कार्यों के आधार पर किया गया है। पंचायत के मुखिया व उनके पति के द्वारा पंचायत में सरकारी योजनाओ को धरातल पर उतारने, पंचायत मे सक्रिय भूमिका निभाते हुए विकास का कार्य करने, गरीबो के हित में हमेशा तत्पर रहने, पंचायत के लोगो के बीच सुख- दुख मे खडा रहने सहित उनके द्वारा ग्रामीणो के बीच अच्छा व्यवहार व असहायों एवं जरूरतमंदो को समय समय पर सहयोग करने के कारण दिया गया है।