दो दिवसीय नाईट बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन

360° Ek Sandesh Live Sports

Eksandesh Desk

घाघरा: घाघरा प्रखंड मुख्यालय के आनंद नगर में शिक्षक संघ के द्वारा खेलाए जा रहे दो दिवसीय नाइट बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को किया गया इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि थानेदार तरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि अनिरुद्ध चौबे व विधायक प्रतिनिधि संजीव उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ कराया। फाइनल मैच घाघरा सुपर जायंट्स बनाम प्रदान घाघरा के बीच खेला गया जिसमें प्रदान घाघरा की टीम विजय रही।

अतिथियों के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार दिया गया। इस दौरान थानेदार तरुण कुमार ने कहा आमतौर पर बैडमिंटन खुले में खेलने का नहीं है पर आयोजन टीम के द्वारा इंदौर स्टेडियम से भी बेहतर टूर्नामेंट का आयोजन खुले में कर यहां के बैडमिंटन खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म देने का प्रयास किया गया है या काफी सराहनीय है। अनिरुद्ध चौबे ने कहा आयोजन टीम के द्वारा बॉडी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए बैडमिंटन की शुरुआत की गई थी पर यह टूर्नामेंट से यह प्रतीत होता है कि घाघरा में बैडमिंटन का क्रेज काफी बढ़ गया है। कई जगहों पर लोग खुले में ही नेट लगाकर बैडमिंटन खेलने प्रारंभ कर दिए है। आने वाले समय में घाघरा निश्चित तौर पर बैडमिंटन के लिए जाना जाएगा।

आयोजक टीम के सुशील टोप्पो ने कहा संसाधन के अभाव में घाघरा के खिलाड़ी बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं यदि जिला प्रशासन के द्वारा या प्रखंड प्रशासन के द्वारा एक इनडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जाता तो निश्चित राज्य व देश में घाघरा के खिलाड़ी परचम लहराते। इस मौके पर मुख्य रूप से थानेदार तरुण कुमार, अनिरुद्ध चौबे, अजयप्रताप जायसवाल, संजीव उरांव, अनिल भगत, सुशील टोप्पो, लाल उरांव, सुनील उरांव, अशोक उरांव, संजय पांडे,  विजय साहू, नीरज जायसवाल, पंचम उरांव, विश्वास पांडे, संजीव उरांव, संजय यादव, देवानंद राय सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।