दो दिवसीय नेपाल की यात्रा पर पहुँचे भारत के विदेश सचिव ने प्रधानमंत्री ओली से की मुलाकात

Ek Sandesh Live
आशुतोष झा

काठ‌मांडू: दो दिवसीय नेपाल की यात्रा पर पहुँचे भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने रविवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से शिष्टाचार भेंटवार्ता की है। पीएम ओली के संग विदेश सचिव मिस्त्री सहित प्रतिनिधिमंडल ने सिंहदरबार में भेंट‌वार्ता की है। भेंट के क्रम में द्विपक्षीय हित व पारस्परिक विषयों पर बातचीत हुई। इस भेंट में नेपाल स्थित भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव, नेपाल सरकार की परराष्ट्र सचिव सेवा लम्साल तथा अन्य उच्च अधिकारी भी शामिल थे। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने नेपाल के राष्ट्र‌पति रामचन्द्र पौडेल से भी रविवार को शिष्टाचार मुलाकात की। मिस्त्री नेपाल के परराष्ट्र सचिव लम्साल के निमंत्रण पर काठमांडू आए हैं। नेपाल सरकार के पराराष्ट्र मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री का नेपाल के परराष्ट्र मंत्री आरजू राणा देउवा सहित शीर्ष नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है।

इसके पूर्व रविवार को काठमांडू पहुंचने पर नेपाल के परराष्ट्र सचिव सेवा लम्साल तथा नेपाल स्थित भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी की। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री तथा नेपाल सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के सचिव मणिराम गेलाल ने काठमांडू स्थित नेपाल भाषा परिषद के नए भवन का संयुक्त रूप से उद्‌घाटन किया। यह भवन नेपाल में गत दिनों आए विनाशकारी भूकंप के बाद पुनर्निर्माण अनुदान सहयोग अर्न्तगत निर्मित किया गया है। उक्त भवन भारत सरकार के अनुदान सहगोग से बना है।