दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन 26 व 27 अगस्त को

Religious States

Eksandeshlive Desk
रांची : श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची के तत्वावधान में अल्बर्ट एक्का चौक पर 26 व 27 अगस्त को दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। यह जानकारी समिति की बुधवार को हुई एक बैठक में समिति के संरक्षक रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, संरक्षक सह विधायक सी पी सिंह व संरक्षक अजय मारू एवम समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने दी।
इस अवसर पर संजय सेठ ने बताया समिति के द्वारा 14 वर्षो से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 26 अगस्त को झांकी प्रतियोगिता के साथ महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा।
दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा टीम व महिला गोविंदा टीम भाग ले सकेंगे। जिसका रजिस्ट्रेशन समिति में गोबिंदाओ की टीम को कराना अनिवार्य होगा।
समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा। इस कार्य के लिए 75 से ज्यादा सदस्यों को समिति में रखा गया है। बहुत ही जल्द उनके बीच कार्यों का वितरण कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। आयोजन की सफलता के लिए इस बार पूरी रांची को श्री कृष्ण भक्तिमय बनाया जाएगा।
बैठक में मुख्यरूप से आयोजन समिति के संरक्षक सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा, पूर्व विधायक राम कुमार पाहन, संजीव विजयवर्गीय, रविन्द्र मोदी, रमेन्द्र कुमार, जवाहर तनेजा, पूनम आनंद, ललित ओझा, प्रमोद सारस्वत, कमलजीत सिंह संटी, संजय जायसवाल, मनीष साहू, सतीश सिन्हा, राज वर्मा, नीरज चौधरी, संजय पोद्दार, अनंत श्रीवास्तव, संतोष सिंह, संतोष सेठ, विपिन वर्मा, मनोज तिवारी, जुगल दरगढ़, नीरज कुमार,अमित चौधरी, मनीष लोधा, प्रदीप कुमार, भीष्म सिंह, मनोज कुमार, राजीव सहाय,कुमुद झा, नीतू सिंह, विजय ओझा, राजू रजक, विकास कुमार रवि, राहुल कुमार चंकी, राजा घोष, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।