दो हथियार तस्कर गिरफ्तार,एक ने पुलिस को चकमा देकर भाग निकला

360° Ek Sandesh Live

by musaffa

मेसरा : बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के नेवरी विकास रिंग रोड के पास शनिवार की देर रात को तीन युवक अवैध हथियार बिक्री करने की फिराक में थे,जिसकी सूचना मेसरा पुलिस को मिलते ही दलबल के साथ घेराबंदी करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया। और आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देशी पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूस,दो मोबाईल व एक केटीएम बाईक (जेएच जीरो वन ईएच 5476) जब्त किये गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में उक्त देशी पिस्टल की खरीद-फरोख्त होने से पहले ही पुलिस ने दो तस्करों को दबोच लिया,जबकि तीसरा बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस पकड़े हैं। पुलिस के मुताबिक नेवरी विकास रिंग रोड पर इन शातिर बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। यह बदमाश हथियार बेचने के लिए आए थे। थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी,तभी घेराबंद की गई तो मौके पर ग्राम चुट्टू निवासी अरमान आदिल उर्फ साजन अंसारी(20),पिता आशिक अहमद व उसका साथी सौरभ सिन्हा(20),पिता राजेन्द्र सिन्हा निवासी नेवरी केन्दुआ टोली को पकड़ लिया। बदमाशों ने अपने पास उक्त पिस्टल और कारतूस को छिपाकर रखे थे। और यह बदमाश यहां खरीदार को आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन खरीदार के आने से पहले ही पुलिस ने तस्करों का खेल खराब कर दिया,और दो को हवालात में डाल दिया। अब मेसरा पुलिस तीसरे आरोपी असलम अंसारी पिता स्व० अजीम अंसारी ग्राम चुट्टू निवासी की तलाश में दबिश दे रही है। हालांकि पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।