दो लाख का इनामी पीएलएफआई का जोनल कमांडर कृष्णा यादव गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live


51 मामलों में चल रहा था फरार, हथियार बरामद

Kamesh Thakur

रांची: खलारी थाना की पुलिस ने पीएलएफआई के जोनल कमांडर दो लाख के इनामी सदस्य कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार किया है। इसकी निशानदेही पर एक कारबाईन, एक पिस्टल मैगजीन सहित, 11 गोलियां, एक मोबाइल और तीन कंबल बरामद किया गया है।
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया
कि गुप्त सूचना मिली थी कि कृष्णा यादव अपने दस्ता सदस्यों के साथ लोहदगा जिले के कुडू के धोबीघाट गया हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम वहां छापेमारी करने गई थी लेकिन कुछ देर पूर्व ही वहां से कृष्णा यादव जा चुका था। आगे सूचना मिली कि वह अपने सदस्यों के साथ मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटा पहाड़ से हरहु बसरिया जाने वाली कच्ची सड़क के पास जंगल में दो अन्य दस्ता सदस्यों के साथ छुपा है और किसी नक्सल घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा है।
सूचना के बाद खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी टीम ने जंगली क्षेत्र का घेराबंदी कर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी को अवैध हथियार, गोली एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर नकटा पहाड़ क्षेत्र के अम्बाटांड़ जंगल में स्थित क्षतिग्रस्त मकान में काले रंग के बैग में छिपाकर रखा हुआ हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया।
एएसपी ने बताया कि कृष्ण यादव के ऊपर रामगढ़, लातेहार, चतरा, रांची और लोहरदगा जिले के अलग-अलग थानों में कुल 51 मामले दर्ज हैं।
कृष्णा यादव ने पुलिस को बताया कि वह साल 2014 में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन से जुड़ा हुआ था। साथ ही जमीन कारोबारी, क्रशर कारोबारी, ईट भट्टा मालिक ओर विकास कार्य मेंं लगे ठेकेदारों से रंगदारी के रूप में मोटी रकम का मांग करता था। नही देने पर सदस्यों के साथ जाकर आगजनी, तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना को अंजाम देता था। साथ ही हत्या तक की घटना को अंजाम देता था।
कृष्णा यादव 23 मार्च 2021 की सुबह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर था। साथ ही एक के बाद एक हत्या, गोलीबारी और आगजनी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती देते आ रहा था।

छापामारी टीम में:

खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी,खलारी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, मैकलूस्कीगंज थाना प्रभारी गोविन्द कुमार, चान्हो थाना प्रभारी चन्दन कुमार गुप्ता,बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो सहित कर्ई पुलिस अधिकारी शामिल थे।