दो लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू पुलिस ने दो लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बाइक और नकदी जब्त की है। गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस को जानकारी मिली कि काले रंग की टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल (जेएच03 एपी-3034) से दो युवक ब्राउन शुगर लेकर डालटनगंज की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी लालजी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अमानत नदी के पास एनएच-39 पर सिंगराकला गांव में वाहन जांच अभियान शुरू किया।

वाहन जांच के दौरान पहुंचा मोड़ की ओर से संदिग्ध बाइक पर सवार दो युवक तेज गति से पुलिस जांच स्थल की ओर आते दिखे। पुलिस की ओर से रुकने का इशारा किए जाने पर दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम की सतर्कता से उन्हें पकड़ लिया गया। डीएसपी राजीव रंजन की उपस्थिति में की गई तलाशी में युवकों के पास से करीब 21 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल फोन, 2,660 रुपये नकद तथा बाइक बरामद की गई। पकड़े गए युवकों की पहचान चिन्दु कुमार (23), और अतुल रंजन सिंह (25) के रूप में की गई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे गढ़वा निवासी राजा नामक व्यक्ति से ब्राउन शुगर खरीदकर डालटनगंज क्षेत्र में बेचने का कार्य करते हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Spread the love