Eksandeshlive Desk
पुटकी : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के कनीय अभियंता सूरज दास के लिखित आवेदन पर बिजली चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कांड संख्या 80/2025 के तहत राजेश प्रसाद स्वर्णकार पर ₹56,006 की बिजली चोरी का आरोप है। वहीं प्रभु महतो चौक निवासी मुकेश रजक, पिता स्व. राम प्रसाद रजक पर कांड संख्या 81/2025 दर्ज किया गया है, जिसमें उन पर ₹6,400 की बिजली चोरी का मामला पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि चोरी में प्रयुक्त तार को काटकर जब्त कर लिया गया है।
