दो मोटरसाइकिल आपस में टकराए तीन युवक घायल एक की स्थिति नाजुक, हजारीबाग रेफर

360° Ek Sandesh Live Road Accident

बड़कागांव : हजारीबाग रोड में आईडीबीआई बैंक के पास दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़े ,इस जोरदार टक्कर में तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। घटना बुधवार देर शाम लगभग 6 बजे की है l तीनों घायलों को ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग से अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक इलाज कर हजारीबाग रेफर कर दिया गया घायलों की पहचान गुड़न राणा,पिता सहदेव राणा ,राहुल राणा पिता स्वर्गीय शिवनाथ राणा एवं शमशेर आलम के रूप में पहचान की गई. गुड़न राणा एवं राहुल राणा दोनों चाचा भतीजा हैं,जो बड़कागांव के ग्राम आराहरा का रहने वाले हैं.ये दोनों फिलहाल टीपी 5 के पास रहते हैं। जबकि शमशेर आलम हजारीबाग के पेलावल का रहने वाला है। घायल राहुल राणा की माता ने बताया कि यह दोनों शादी समारोह केरेडारी से लौट रहे थे। जबकि पेलावल निवासी शमशेर आलम बड़कागांव चौक से हजारीबाग की ओर जा रहे थे, इसी बीच दोनों मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों मोटरसाइकिल सवार तेज गति में चल रहे थे। तीनों युवक हेलमेट नहीं पहने हुए थे। एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों पर सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों युवक को माथे में चोट लगी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत सभी घायलों को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम,विकास रंजन, पंकज कुमार समेत अन्य ग्रामीण मुख्य भूमिका निभाई।