Eksandesh Desk
शिकारीपाड़ा दुमका: 15 अगस्त की संध्या लगभग 7:00 बजे शिकारीपाड़ा के गणेशपुर के पास दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद एक मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल लेकर भाग खड़ा हुआ जबकि दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक जीवन मरांडी तथा सुनील हांसदा गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गनीमत यह रही की इसी समय वहां से गुजर रहे एक माल वाहक वाहन की चपेट में आते-आते दोनों युवक बाल बाल बचे। घटना की सूचना मिलते ही शिकारी पाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा पहुंचाया गया जहां घायलों का इलाज किया गया। दोनों घायल युवक शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नांगलभंगा गांव के रहने वाले हैं।