Mustafa Ansari
रांची : बीआइटी मेसरा पुलिस ने थाना क्षेत्र की रहने वाली दो नाबालिग लड़की 9वीं की छात्रा मेंसे एक को कांके क्षेत्र से सकुशल ले आई है। उसकी सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई,बाद में उसे प्रेमाश्रय भेज दिया गया। वहीं दूसरी नाबालिग छात्रा का सुराग नहीं मिल पाया है। लाई गई नाबालिग छात्रा ने पुलिस को बताया कि ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के पतरातु गांव का एक नाबालिग लड़का ने उसे काम करने व शादी करने की नीयत से उसे ले गया था। वहीं दूसरी नाबालिग लड़की बुढ़मू के किसी राहूल महतो नामक लड़का के साथ चली गई है।
थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि 24 दिसंबर को दोनों नाबालिगों में,एक के पिता व एक के भाई ने थाने में आरोपियों के खिलाफ उनके नाम से भगाकर ले जाने का प्राथमिक की दर्ज कराया है। दर्ज आवेदन में कहा गया है कि दोनों लड़कियां सहेली है,और दोनों एक ही स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ती है। दोनों 23 दिसंबर को साथ में ही निकली थी। सूचना मिलते ही स्वयं थाना प्रभारी संजीव कुमार व सब इंस्पेक्टर बसंत कुमार एवं उनकी टीम ने कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहूटू गांव से उक्त नाबालिग आरोपि के रिश्तेदार के घर से दोनों को सकुशल बरामद किया है। थाना प्रभारी ने कहा कि दूसरी नाबालिग छात्रा की खोज की जा रही है।