दो नवजात बच्चों की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

Crime

Eksandeshlive Desk

रांची : रांची के बरियातू स्थित आरपीएस अस्पताल में दो नवजात बच्चों की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने रविवार को जमकर हंगामा किया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया। दरअसल, एक गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे दो नवजात बच्चों की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की लापरवाही के कारण दोनों बच्चों की मौत हुई हैं। उनका कहना है कि समय पर सही इलाज नहीं दिया गया, जिसके चलते यह घटना घटी।

नवजात बच्चों की मौत के बाद हुए हंगामे की सूचना पर बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया। अस्पताल में हुए हंगामे को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने भी अपनी सफाई दी है। अस्पताल के डॉक्टर एस. सिंह ने परिजनों की ओर से लगाए गए लापरवाही के आरोप को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि जुड़वां बच्चों की मौत डॉक्टरों की गलती से नहीं हुई है। डॉक्टर एस. सिंह के अनुसार, बच्चों की जान आयोडीन की कमी और खून की कमी के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर पूरी तरह से बच्चों के इलाज के प्रति गंभीर थे और सभी जरूरी चिकित्सा प्रक्रियाएं अपनाई गईं थीं। बरियातू थाना प्रभारी ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर उनके घर भेज दिया गया है। पूरे मामले की जां-पड़ताल की जा रही है।

Spread the love