Eksandeshlive Desk
पलामू : अधिवक्ता अभिषेक रंजन और सुधांशु कुमार विरंची की सदर अस्पताल में पुलिस की ओर से की गई पिटाई की पलामू जिला अधिवक्ता संघ ने निंदा की है। सोमवार शाम बैठक कर अधिवक्ताओं ने कई निर्णय लिए। वहीं मंगलवार को अधिवक्ता संघ के महासचिव अजय कुमार पांडे ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि बैठक के क्रम में सभी अधिवक्ताओं से 12 अगस्त को संघ के सदस्य अभिषेक रंजन और सुधांशु कुमार विरंची के साथ सदर अस्पताल में पुलिसकर्मियों की गई पिटाई की निंदा की गई।
कहा गया कि पुलिस मैंन्युअल में कोई ऐसा प्रावधान नहीं है कि किसी अधिवक्ता को गलत बताकर मारपीट कर उसके विरुद्ध सुनियोजित ढंग से प्राथमिकी दर्ज की जाए। दोनों अधिवक्ता की ओर से दिए गए आवेदन पर संज्ञान न लेना भी पुलिस के पक्षपातपूर्ण और असंवैधानिक रवैया को प्रदर्शित करता है। निर्णय लेते हुए पुलिस अधीक्षक से बर्बरतापूर्ण पिटाई की जांच करते हुए दोषियों पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई की मांग की गई। यह भी कहा गया कि अधिवक्ता अभिषेक रंजन और सुधांशु के आवेदन पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की जाए और पुलिसकर्मियों की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में लगाए गए आरोपों की उच्चस्तरीय जांच कर अधिवक्ताओं को दोषमुक्त किया जाए। प्राथमिकी दर्ज नहीं होने की स्थिति में न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया जाएगा और एक सप्ताह के अंदर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है तो संघ विधि सम्मत प्रतिकार करेगा।