Eksandesh Desk
बरही/हजारीबाग: चौपारण प्रखंड के चक मलिकाना निवासी यूसूफ अंसारी के 15 वर्षीय पुत्री मुगेशा प्रवीण के अचानक डोभा में गिरने से मौत हो गई। इस सम्बंध में मृतक यूवती के पिता यूसुफ अंसारी ने बताया कि सोमवार सुबह मेरी बेटी मुगेशा प्रवीण शौच के लिए घर से कुछ दूर गई थी। काफी देर बाद घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू किया। ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन के दौरान देखा कि मेरी बे