डोडा छिलका तस्करी का खुलासा, 91 किलोग्राम डोडा छिलका के साथ वाहन जप्त

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

चरही (हजारीबाग) : जिले में नशा कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चरही पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विष्णुगढ़  वैद्यनाथ प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया। इस टीम ने चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत  नेशनल हाइवे 15 माइल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग के दौरान, करीब 2 बजे एक मारुति अल्टो 800 (रजिस्ट्रेशन संख्या JH02AR-6621) का चालक पुलिस को देखकर घबरा गया और वाहन को मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सशस्त्र बल की सहायता से गाड़ी का पीछा किया। थोड़ी ही दूरी पर, चालक ने वाहन को बीच सड़क पर खड़ा कर जंगल की ओर भाग निकला। काफी देर तक उक्त वाहन के चालक और मालिक की तलाश की गई, परंतु कोई भी व्यक्ति वापस नहीं आया। बिना मालिक के छोड़े गए वाहन की पुलिस टीम द्वारा विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में अल्टो गाड़ी से कुल 6 प्लास्टिक की बोरियों में रखा गया 91 किलोग्राम डोडा का छिलका बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही ज़ब्त कर लिया गया। पुलिस ने वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब फरार चालक एवं तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है मामले को लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों के तस्करों पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Spread the love