kamesh Thakur
रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में हुई दोहरे हत्याकांड को लेकर आक्रोशित लोगों ने बुधवार को गुमला रोड़ को घंटो सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। आक्रोशित लोगों ने दोहरे हत्याकांड मेंं शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंकर आक्रोशित लोगों को समझा- बुझाकर जाम हटाने की प्रयास भी विफल रहा। आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अडेÞ रहे।
आपको बताते चले कि मंगलवार की रात स्कूटी सवार दो अपराधियों ने नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों मृतक चाचा-भतीजा थे। अब तक की जांच के अनुसार जमीन विवाद की वजह से हत्या को अंजाम दिया गया है। पुलिस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है।