दूसरी बार अबूआ सरकार बनने पर झामुमो ने निकाला भव्य बिजयी जुलूस

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के लगातार दूसरी बार शपथ ग्रहण की खुशी में झामुमो केंद्रीय सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष असलम अंसारी सहित अन्य जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की अगुआई में हजारों समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रतापपुर शहर में गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने खूब पटाखे फोड़े तथा मिठाई बांट कर तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर जमकर खुशी मनाया तथा एक दूसरे को बधाई दी।।रविवार को अपराह्न में रामपुर पंचायत से जुलूस निकाला गया जो प्रतापपुर महावीर चौक, मुख्य बाजार चौक से ग्रामीण बैंक रोड होते हुए बभने पहुंचा उसके पश्चात बिजयी जुलूस प्रखंड कार्यालय रोड, थाना रोड होते पुनः रामपुर पहुंच कर समाप्त हो गया। इससे पहले झामुमो कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ नारे लगाते और आतिशबाजी करते हुए चल रहे थे। वे हेमंत सोरेन जिंदाबाद,झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद, एक बार फिर अबूआ सरकार जैसे स्लोगन के साथ पूरे नगर का भ्रमण किए तथा लोगों को धन्यवाद किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला उपाध्यक्ष असलम अंसारी ने कहा की झारखंड में प्रचंड बहुमत के साथ हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री का शपथ लिए हैं। जिससे हम कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। हेमंत सरकार को विपक्षी दलों के द्वारा खूब परेशान किया गया यहां तक की उनपर झूठे मुकदमे कर जेल में डाल दिया गया। परंतु जनता की अदालत ने यह साबित कर दिया है की लोकतंत्र अभी भी जिंदा है। राज्य के लोगों को मईया सम्मान योजना, 2 लाख तक केसीसी ऋण माफी, पिछला बकाया बिजली बिल माफी योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली, सर्वजन पेंशन योजना सहित दर्जनों योजनायों का लाभ मिल रहा है। वहीं प्रखंड अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी ने कहा की हेमंत है तो हिम्मत है। जो अपने आप को 56 इंच का सीना कहते थे उसके जवाब में राज्य की जनता ने हेमंत सरकार को 56 सीट देकर जिताया है। राज्य के लोग हेमंत सरकार की जन कल्याणकारी योजना पर भरोसा दिखाते हुए बम्पर वोट दिया है वहीं एनडीए को करारी शिकस्त दी है। इस मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष असलम अंसारी, जिला अल्पसंख्यक सचिव सरताज अली,प्रखंड अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी , प्रखंड अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो असरफ, प्रखंड युवा अध्यक्ष लालू यादव, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष चंपा देवी,प्रखंड सचिव मनीष दांगी के अलावे हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल थे।

Spread the love