Kamesh Thakur
रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के मनिटोला फिरदौस नगर में एक अपार्टमेंट में चोरी करते हुए चोर को रंगेहाथ पकड़ाया। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात एक अपार्टमेंट में चोरी करने के उदैश्य से चोर घुसा था। चोरों ने बिजली की तार को काटकर मीटर पैनल को चोरी करने की फिराक में था। चोरों के द्वारा अपार्टमेंट में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक था। इन अपराधियों ने एक घर के ग्रिल गेट को खोलने का प्रयास किया जा रहा था। चोरी करने से पहले ही अपार्टमेंट में रहने वाले लोगोें के जग जाने से चोरी की घटना होने से बच गया। अपार्टमेंट में लोगों ने चोर को कुछ दूर तक दौड़ाकर पकड़ा। इसके बाद पकड़े गये चोर को डोरंडा थाने की पुलिस को सौप दिया।