sunil
रांची: डोरंडा महाविद्यालय रांची के महासचिव दिवाकर प्रजापति के नेतृत्व में छात्रों ने आज प्राचार्य महोदय को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्र-छात्राओं ने अपनी कई गंभीर समस्याओं को रखा और उनके त्वरित समाधान की मांग की। मांग पत्र सौपते हुए अबुआ अधिकार मंच डोरंडा महाविद्यालय के महासचिव दिवाकर प्रजापति ने प्राचार्य से कहा सत्र 2024-28 की सेमेस्टर-1 परीक्षा 2 अगस्त से प्रारम्भ हो चुकी है, लेकिन अब तक छात्रों को आईडी कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है। छात्रों ने मांग की कि उन्हें शीघ्र आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाए महाविद्यालय का दूसरा गेट जो साइंस ब्लॉक की ओर खुलता है, उससे छात्रों को आने-जाने से रोका जा रहा है। इस कारण साइंस ब्लॉक में पढ़ने वाले छात्रों को पूरा कैंपस घूमकर आना पड़ता है। छात्रों ने मांग की कि यह गेट विद्यार्थियों के लिए खोला जाए। ब्लॉक-सी के बाथरूम और वॉटर प्यूरीफायर की समस्या भी छात्रों ने उठाई। बाथरूम में पानी उपलब्ध नहीं है और वॉटर प्यूरीफायर भी बंद पड़ा है। छात्रों ने वॉशरूम में पानी की समुचित व्यवस्था और शुद्ध पेयजल हेतु वॉटर प्यूरीफायर को चालू करने की मांग की। डोरंडा महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए समाधान करने की बात कही। मौके पर मौजूद मंच के सदस्यों ने कहा के 15 दिनों में छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अब वह अधिकार मंच के सदस्य महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी के लिए बाध्य होंगे।
