ड्रग्स के खिलाफ एकजुट हो रहे ग्रामीण

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

इचाक:  प्रखंड के मोकत्मा शिवमंदिर प्रांगण मे नशाखोरी के खिलाफ रविवार को एक अहम् बैठक बुलाया गया, जिसमे मोकत्मा गांव के, राजनैतिक, सामाजिक, शिक्षाविद लोगों ने भाग लिया ।बैठक मे क्षेत्र मे हो रहे नशा, जुआ, चोरी व छिनतई के खिलाफ विशेष चर्चा किया गया तथा समाज के सभी वर्ग के लोग सम्मिलित होकर एक स्वर मे कहा की पुरा मोकत्मा गांव के समाज नशाखोरी व जुआ के खिलाफ एक मंच पर है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की जो भी व्यक्ति ड्रग्स का कारोबार व सेवन करते हुए पकडे गए तो उनको समाज की और से सामाजिक दंड लगाया जाएगा और  ड्रग्स बेचने वालों पर एक लाख रुपए का सामाजिक दंड लिया जायेगा जबकि सेवन करने वालो पर पचास हज़ार का आर्थिक जुर्माना का प्रावधान किया गया है साथ ही पकड़कर सौपने वालो को दस हज़ार का सामाजिक इनाम दिया जायेगा तथा दोषी व्यक्तियों को आजीवन समाज से बहिस्कृत किया जायेगा।

Spread the love