Eksandeshlive Desk
रांची : बाघमारा प्रखंड के मौजा दरिदा और लेढ़िडुमर की भूमि पर बनी चहारदीवारी को सरकार आठ सितंबर तक हटाया जाएगा। अतिक्रमण वाद संख्या-7/2024-25 में भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश पारित हो चुका है। यह बातें राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरूआ ने कही। मंत्री जदयू विधायक सरयू राय के गैर सरकारी संकल्प में उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
सरयू राय ने कहा यदि समय सीमा में यदि यह नहीं हटी तो संबंधित अधिकारी पदाधिकारी पर सरकार कार्रवाई करे। इसपर मंत्री ने कहा कि अंचल कार्यालय बाघमारा की ओर से कार्रवाई के लिए आठ सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है। इस दौरान मजिस्ट्रेट और सशस्त्र पुलिस बल, जिसमें महिला बल भी शामिल होगा, की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पदाधिकारी, धनबाद से मांगी गई है। निर्धारित तिथि को कार्रवाई पूरी कर अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया जाएगा। वहीं विधायक सरयू राय ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार आठ सितंबर को चारदीवारी को हटा देगी। यदि तय तिथि तक कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बाघमारा के अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और धनबाद उपायुक्त के खिलाफ विधानसभा में अवमानना का मामला दर्ज कराएंगे।
