दस दिन से लापता युवक का सुराग नहीं परिजन परेशान

360° Ek Sandesh Live

चतरा सांसद और विधायक से भी पीड़ित मां ने की शिकायत,थाना प्रभारी द्वारा वांछित कारवाई ना करने का लगाया आरोप,


अशोक अनन्त, हंटरगंज

हंटरगंज(चतरा) चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के ढेबो गांव का एक युवक के लापता हुए दस दिन बीत चुके हैं, लेकिन हंटरगंज थाना पुलिस को अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस मामले में परिजनों के द्वारा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।परिजनों ने पुलिस की निष्क्रियता से गहरी चिंता और आक्रोश व्याप्त है। इसके चलते खुद पीड़ित परिवार लापता युवक को खोजने का एक तरीका निकाला है। अब पीड़ित परिवार बड़े शहरों (मुंबई,नागपुर,बिलासपुर,हैदराबाद,रायपुर) रेलवे स्टेशन, हाइवे आदि पर गुमशुदा हुए युवक का पोस्टर लगाकर लोगों से अपने बेटे को ढूंढने की विनती कर रहे हैं।गायब हुए युवक की मां का रो रोकर बुरा हाल है।गायब युवक के पिता ने अपने पुत्र की गुमशुदगी की 27 जून को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसकी कांड संख्या 20/25 दर्ज होने के बावजूद अब तक पुलिस किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। लापता बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही बिलखती मां ने अंततः शुक्रवार को चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल से मुलाकात कर एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा और युवक की त्वरित आधुनिक तकनीकी (मोबाइल लोकेशन, सीडीआर) के माध्यम से खोजबीन की गुहार लगाई ।पीड़ित माता ने बताया कि इतने दिनों के बाद भी कोई प्रगति न होना यह दर्शाता है कि स्थानीय पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। इस संबध में पीड़ित मां की ममता यहां तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि स्थानीय सांसद कालीचरण सिंह और विधायक जन्नार्दन पासवान से भी लापता की सूचना दर्ज पर भी थाना प्रभारी द्वारा वांछित करवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी है। ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन किया जा रहा है।उन्होंने आशंका जताई कि बेटे के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। सांसद और विधायक से भी मां ने खोजबीन की गुहार लगाई है।जानें क्या है पुरा मामला चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेबो गांव निवासी राजदेव यादव का 23 वर्षीय पुत्र रामबली कुमार रोजी रोटी के लिए विगत 25 जुन को सिरसा(हरियाणा) के लिए निकला था। 25 जुन संध्या के बाद युवक का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। जिसके बाद से परिजनों का युवक से कोई सम्पर्क नही हो सका। परिजनों ने सिरसा (हरियाणा) में दोस्तों से भी जानकारी ली जहां रामबली नही पहुंचा था। लगातार परिजन रामबली कुमार को ढूंढ रहे है यहां तक कि परिजन अपने स्तर से ढूढने के लिए छत्तीसगढ़,तेलंगाना, महाराष्ट्र का भी सफर कर पोस्टर चिपका और सीसी टीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। इसके बावजूद भी कोई सुराग नही मिल रहा है। इससे परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है। ग्रामीणों ने भी पुलिस अधीक्षक से खोजबीन की गुहार लगाई है। अब देखना होगा कि पुलिस अधीक्षक, स्थानीय सांसद और विधायक इस लापता युवक को कब तक ढूंढ निकालते है। हालांकि इस पूरे मामले में थाना प्रभारी से पूछे जाने पर थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि जांच चल रही है तलाश जारी है, सीडीआर चेक की जा रही है।