दस फीट लंबा रॉक पायथन घुसा कार में, सफलतापूर्वक किया गया रेस्क्यू

States

Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: हजारीबाग में उन 6 दोस्तों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चलती कार में सांप निकल आया। कार में अचानक करीबन 10 फुट लंबा सांप दिख जाने से हड़कंप मच गया। इतने लंबे सांप को कार में देखने के बाद सभी कार सवार लोगों के होश उड़ गए। हालांकि बहादुरी का परिचय देते हुए कार को आराम से ड्राइव करते हुए गैरेज में ले आया गया। इसी दौरान कार में बैठे दूसरे युवा ने स्नेक रेस्क्यूर अरशद से संपर्क कर उन्हें बुला लिया। कार जैसी ही गैरेज में पहुंची अपनी टीम मेट मिकी खान के साथ अरशद रेस्क्यू कार्य में लग गये। तकरीबन आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कार के डैश बोर्ड से 10 फीट लंबा रॉक पायथन निकाला जा सका। इसके बाद उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया।