Eksandeshlive Desk
बरही: ह्यूमन हेल्पलाइन सेवा संगठन के अध्यक्ष सत्यजित कुमार ने बुधवार को झारखंड के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (Dy. SP) अजित कुमार विमल से शिष्टाचार मुलाकात कर ह्यूमन हेल्पलाइन सेवा संगठन के कार्यो की जानकारी दी और साथ ही उनसे आग्रह किया कि उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले थानों में शिकायतकर्ता की शिकायत का तुरन्त निष्पादन किया जाए साथ ही किसी भी व्यक्ति के मानवाधिकार का हनन न हो।
ह्यूमन हेल्पलाइन सेवा संगठन पूरे झारखंड राज्य के सभी जिलों के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिल कर मानव अधिकारों के रक्षा के लिए कार्य कर रहा है।
